Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीएम योगी से मिलने रवाना हुए करथिया के नौनिहाल

सीएम योगी से मिलने रवाना हुए करथिया के नौनिहाल

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) सरकार की मंशा जब उन नौनिहालों से मिलने की हुई जिन्हें शातिर सुभाष ने एनकाउंटर से पूर्व अपने घर के तलघर में बंधक बना लिया था| सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनसे मिलने की इच्छा प्रगट की तो जिला प्रशासन उन्हें सरकार से मिलाने के लिए रवाना हो गया|
बीते दिन जिला प्रशासन नें बच्चों को ट्रेक सूट और जूते वितरित किये| जिन्हें पहनकर शुक्रवार को सुबह ही बच्चे और उनके परिजन तैयार हो गये| उन्हें तीन बसों में बैठाया गया और अधिकारी राजधानी के लिए कूच कर गये|
जाबांज अंजली नें जेएनआई को बताया कि उनके पास अभी तक पक्का मकान तक नही है| सरकार उसे पक्का मकान दे और गाँव में आने जाने के लिए सड़क बेहतर हो यही मन की बात सीएम योगी आदित्य नाथ के सामने रखेंगी|  दूसरे बच्चो नें भी अपने मुख्यमंत्री से मिलने का मौका पाकर फूले नही समा रहें है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments