Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीएम योगी करेंगे करथिया के बच्चों से लखनऊ में मुलाकात

सीएम योगी करेंगे करथिया के बच्चों से लखनऊ में मुलाकात

 

फर्रुखाबाद: अपने घर में 24 बच्चों को बंधक बना लेने के बाद शातिर और उनकी पत्नी की तो मौत हो गयी लेकिन गाँव और घटना पूरे देश में चर्चा में है| घटना के समय भी सीएम योगी लगातार अधिकारियों के सम्पर्क में रहे और आपरेशन पूरा होनें के बाद अब उन्होंने बच्चो से मिलने की इच्छा जाहिर की गयी|
करथिया गाँव इस समय मीडिया की सुर्ख़ियों में है| बहादुर नौनिहालों को मिलने उनकी आप बीती सुननें के लिए जगह-जगह से लोग पंहुच कर उन्हें पुरस्कार दे रहे है और उनकी घटना के समय की आप बीती भी सुन रहे है| सीएम योगी नें भी नौनिहालों से मिलने  की इच्छा जाहिर की है| जिस पर जिले के अधिकारी सतर्क हो गये|
अधिकारियों ने बच्चो के परिजनों से मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के पास चलने की  बात कही| शुक्रवार को तहसीलदार सदर आदि नौनिहालों को लेकर लखनऊ सीएम दरबार के लिए रवाना होंगे|
तहसीलदार नें बताया कि करथिया की घटना से सम्बन्धित बच्चों को सीएम ने बुलाया है| उन्हें कल ले जाया जायेगा| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments