Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEवृद्धा जहरखुरानी का शिकार, नकदी जेबर गायब

वृद्धा जहरखुरानी का शिकार, नकदी जेबर गायब

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) मायके जा रही वृद्धा को जहरखुरानी गिरोह ने बेहोश करके जेबरात और नकदी साफ कर दी| पुलिस नें मौके पर जाकर पड़ताल की|
राजस्थान के कोटा से ट्रेन से मायके नीब करोरी आ रही वृद्धा सरला पाण्डेय पत्नी सूबेदार नीव करोरी रेलवे स्टेशन पर उतरी| सरला पाण्डेय नें बताया कि जैसे ही वह ट्रेन से उतरीं उसी दौरान किसी नें उसे कुछ सुंघा दिया| जिससे वह बेहोश हो गयी| बेहोश होंने के बाद उसकी सोने की चेन और कुछ नकदी साफ कर शातिर फरार हो गये| घटना की सूचना दुकानदारों नें उसके भाई रामदुलारे दुबे को दी| सूचना मिलने पर उसके परिजन मौके पर आ गये और वृद्धा को अपने साथ घर ले गये|
कोतवाली से पखना चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह मौके पर जाकर जांच पड़ताल की| प्रभारी निरीक्षक नें बताया कि तहरीर नही आयी है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments