31 पीएससी पर प्रति रविवार होगा जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: गुरुवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय फतेहगढ़ के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को मेले को सफल बनाने को लेकर दिशा निर्देश दिये गये|
सीएमओ डॉ० चंद्रशेखर ने बैठक के दौरान चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि मेला मुख्यमंत्री का एक सपना है कि सभी लोग स्वस्थ और निरोगी रहें| इसलिए सभी का फर्ज बनता है कि अधिक से अधिक लोगों को मेले के दौरान उचित स्वास्थ्य सुबिधायें मिलें|
सीएमओ ने कहा कि इस मेले को सफल बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर काम करना होगा |साथ ही आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस बाबत दिशा निर्देश दें कि वह लोग अपने कार्य क्षेत्र में इस मेले का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें|  जिससे लोग इस मेले में मिलने वाली स्वास्थ्य सुबिधाओं का लाभ उठायें |
सीएमओ ने कहा कि जनपद के 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मार्च तक हर रविवार को आरोग्य मेला आयोजित किया जायेगा| जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जाँच के साथ साथ दवा भी दी जाएगी | स्वास्थ्य मेले में मिलेंगी यह सुविधाएं
आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कई सेवाएं एवं सुविधाएं दी जाएंगी, जिसमें टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मुख, स्तन व सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग एवं यथोचित स्तर पर संदर्भन व फालोअप किया जाएगा। पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बांटे जाएंगे।
गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण परामर्श, संस्थागत प्रसव, जन्मजात एवं शिशु स्वास्थ्य, पूर्ण टीकाकरण की जानकारी दी जाएगी। परिवार नियोजन संबंधी परामर्श एवं सुविधाएं मिलेंगी। बच्चों में डायरिया एवं न्यूमोनिया के रोकथाम, बचाव एवं उपचार की जानकारी एवं सुविधा रहेगी। तंबाकू सेवन छोड़ने में सहायक उपायों के बारे में भी जागरूक किया जायेगा |
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शाक्य, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात, डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय सिंह समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, मेले के नोडल अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे |