Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTमार्ग दुर्घटना में दुकानदार सहित दो ने तोड़ा दम

मार्ग दुर्घटना में दुकानदार सहित दो ने तोड़ा दम

फर्रुखाबाद: सोमबार शाम अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दुकानदार सहित दो की मौत हो गयी| परिजनों में मातम पसर गया| पुलिस पड़ताल कर रही है|
थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम चकरपट्टी निवासी 33 वर्षीय रामरतन पुत्र बालकराम बाथम गाँव में परचून की दुकान किये है| वह दिव्यांग भी है| रामरतन दुकान लिए सामान खरीद कर विक्की से वापस आ रहे थे उसी दौरान नवाबगंज सिरोली के मध्य सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी सबार ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे रामरतन गंभीर रूप से जख्मी हो गये| पुलिस नें परिजनों को सूचना दी| उसे 108 एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया|  लोहिया अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया| मृतक की पत्नी मखाना देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया |
मृतक के दो बेटी है|
इसके साथ ही साथ राजेपुर थाना क्षेत्र के अम्बरपुर निवासी 60 वर्षीय राजपाल की जमापुर मोड़ के निकट मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी| उनके शव को भी लोहिया अस्पताल भेजा गया| मामले की सूचना पुलिस को दी गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments