Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनालियाँ चोक होंने से जलभराव, जाम लगाकर पालिका के खिलाफ नारेबाजी

नालियाँ चोक होंने से जलभराव, जाम लगाकर पालिका के खिलाफ नारेबाजी

फर्रुखाबाद: नगर पालिका द्वारा नालियों की सफाई ना होनें से नालियों का पानी सड़क पर आ गया| जिसके आक्रोशित लोगो नें जाम लगा दिया|
शहर कोतवली क्षेत्र के मोहल्ला मदारबाड़ी में बीते दिनों से नालियों के चोक होंने से नाली का पानी सड़कों पर आ गया| लोगों क आरोप है कि पालिका द्वारा नाली सफाई पर कोई भी काम नही किया गया| जिससे नाली का पानी सड़क पर भर गया| नाली का गंदा पानी सड़कों पर आ जाने से नागरिकों का गुस्सा फुट गया| उन्होंने मदरबाड़ी तिराहे के निकट मुख्य मार्ग पर सड़क पर रस्सी बांधकर जाम लगा दिया और पालिका के खिलाफ नारेबाजी की| आशुतोष चतुर्वेदी, सुमित श्रीवास्तव, अंकित दीक्षित, श्रीप्रकाश, अमित मिश्रा आदि जाम में शामिल| (जारी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments