Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदेश का बुनियादी ढांचागत विकास करेगा यह बजट: सीएम योगी

देश का बुनियादी ढांचागत विकास करेगा यह बजट: सीएम योगी

लखनऊ: देश के इस दशक के पहले बजट को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुनियादी ढांचा का विकास करने वाला बताया है। लखनऊ से नई दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सीएम योगी आदित्यनाथ कहा कि बजट देश के बुनियादी ढांचागत विकास, युवाओं, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बजट 2020 देश के बुनियादी ढांचागत विकास के साथ रोजगार सृजन वाला होगा। उन्होंने कहा कि यह बजट किसान हितैषी होने के साथ ही देश तथा प्रदेश के लिए विकासोन्मुख साबित होगा। देश को विकास की राह पर लाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बधाई के पात्र है। इस बजट को इस तरह से बनाया गया है, जिससे की सभी का विकास होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बजट से देश का बुनियादी ढांचागत विकास होगा। यह किसान के उन्नयन के साथ ही नौजवानों को रोजगार देने वाला है। इसमें देश की स्वास्थ्य सुविधा का भी ख्याल रखा गया है। यह बजट मील का पत्थर साबित होने के साथ ही अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला है।
बजट में देश के हर नागरिक की आशा तथा आकांक्षाओं की पूर्ति के साथ विकास की डगर को ध्यान में रखा गया है। इस बजट से देश की अर्थव्यवस्था को काफी मजबूती मिलेगी। यह बजट गांव के गरीब के साथ किसान, नौजवान और समाज के हर तबके के हितों को संरक्षित करने वाला है। इस शानदार बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण को साधुवाद है।
126 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट 2020 को आशाओं की पूर्ति का माध्यम बनने वाला बताया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रोजगार के व्यापक सृजन, किसान हितैषी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से अभिनंदन करता हूं। साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं। सीएम योगी आदित्यनाथ कहा कि बजट देश के बुनियादी ढांचागत विकास, युवाओं, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि ये बजट आशाओं की पूर्ति का माध्यम बनेगा। मैं गांव, गरीब, किसान और समाज के प्रत्येक तबके के हितों को संरक्षित करने वाले बजट के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments