Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedरंजिश में प्रधान ने पड़ोसी गांव की प्रधान के देवर को मार...

रंजिश में प्रधान ने पड़ोसी गांव की प्रधान के देवर को मार डाला

फर्रुखाबाद, कटरी की जमीन पर अवैध कब्जे की रंजिश में कायमगंज के ग्राम बल्लू बेहटा की प्रधान के देवर की हत्या कर दी गयी। पड़ोसी गांव भगवानपुर के प्रधान रामशंकर व उसके भाई के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है। घटनास्थल को जनपद शाहजहांपुर में होने के कारण एफआईआर काफी देर बाद हो सकी।

होली के दिन जहां हर ओर मस्ती और हंसी खुशी का माहौल था वहीं रविवार दोपहर जमीन की रंजिश में कायमगंज के ग्राम बल्लूबेहटा की प्रधान के 30 वर्षीय देवर रामभजन को कुछ लोग घर से बुलाकर ले गये और वहां पर पहले घात लगाये बैठे लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के भाई वेदराम ने इस मामले पड़ोसी गांव भगवानपुर के प्रधान रामशंकर व उसके भाई राममूर्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी है। घटना मे रामशंकर की लाहसेंसी रायफल का उपयोग किये जाना दर्शाया गया है। घटना की पृष्ठभूमि में बेदराम ने बताया कि हमारी 45 बीघा जमीन रामशंकर दबंगई के जोर पर जोते हैं। इसी बात को लेकर विगत सप्ताह विवाद हो चुका था।

प्रभारी निरीक्षक बीके मिश्रा ने बताया कि घटना स्थल जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान में पड़ता है। एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। विवेचना शाहजहांपुर पुलिस द्वारा की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments