Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस एनकाउंट में शातिर ढेर, भीड़ ने पत्नी को पीट-पीट कर मार...

पुलिस एनकाउंट में शातिर ढेर, भीड़ ने पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीते तकरीबन 9 से 10 घंटे तक चले आपरेशन के बाद आखिर पुलिस भी भीड़ की मदद से सफलता हाथ लगी| जिसके बाद आरोपी को पुलिस नें ढेर कर दिया| इसके बाद ही आक्रोशित भीड़ ने आरोपी की पत्नी को पीट-पीट कर गंभीर कर दिया| जिसके बाद उसकी मौत हो गयी|
आईजी जोन कानपुर मोहित अग्रवाल के मौके पर पंहुचने के बाद पुलिस हरकत में आयी| स्वाट टीम और कई थानों की पुलिस ने आरोपी के मकान को पूरी तरह से घेर लिया था| लेकिन उसके घर के भीतर जाने की कोई व्यवस्था नजर नही आ रही थी| तकरीबन 9 घंटे के बाद भीड़ आक्रोशित हो गयी और भीड़ ने दरवाजे पर पथराव कर दरवाजा तोड़ दिया| जिसके बाद भीड़ भीतर दाखिल हो गयी और उसकी पत्नी को पकड़ लायी और बाहर सड़क पर पिटाई करने लगी| भीड़ ने शातिर की पत्नी को मारपीट कर गंभीर कर दिया| जिसके बाद पुलिस नें उसे बचाकर अस्पताल ले गयी| जंहा उनकी मौत हो गयी| उधर पुलिस टीम नें घर के भीतर ही आरोपी सुभाष वाथम पुत्र जगदीश वाथम को ढेर कर दिया|
आपरेशन के बाद तयखाने से निकले 23 मासूम
पुलिस ने आरोपी सुभाष का को मौत की नींद सुलाने के बाद उनके घर के भीतर बने तयखाने से बरामद किये| आई जी मोहित अग्रवाल नें सभी 23 मासूम उनके परिजनों को सौप दिए|
आरोपी के घर से पुलिस को बरामद हुए भारी मात्रा में कारतूस और बम
आईजी मोहित अग्रवाल नें बताया कि आरोपी के घर से पुलिस को बड़ी मात्रा सुतली बम, कारतूस, 315 बोर की एक देशी राइफल और एक तमंचा बरामद हुआ| उन्होंने बताया की आरोपी बड़ी योजना को अंजाम दे सकता था| आईजी ने भीड़ द्वारा आरोपी की पत्नी की पिटाई किये जाने के मामले से साफ इंकार किया है| उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट हमे यह बतायेगी की आखिर मौत कैसे हुई|
सांसद मुकेश राजपूत, विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर, अमर सिंह खटिक, भाजपा नेता राहुल राजपूत, दिलीप भारद्वाज, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कटियार आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments