Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमासूमो को बंधक बनाये शातिर ने ग्रामीण के भी मारी गोली

मासूमो को बंधक बनाये शातिर ने ग्रामीण के भी मारी गोली

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) मासूमो को बंधक बनाये शातिर अपराधी ने ग्रामीण को गोली मार दी| उसे सीएचसी भेजा गया है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करसिया निवासी शातिर सुभाष वाथम पुत्र जगदीश वाथम के मासूमो को बंधक बना लेनें की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी| जिसके बाद एसपी व एएसपी सहित भारी पुलिस फ़ोर्स मौके पर आ गयी और उसके घर को चारो तरफ से घेर लिया| जिसके बाद आरोपी शातिर घर के भीतर से विधायक और एसपी को अपने गेट के बाहर बुलाने का दबाब बनानें लगा|
उसी दौरान ग्रामीण बालू पुत्र सतीश चन्द्र दुबे ने उसे गेट के पास से समझाने का प्रयास किया तो उसने तमंचे से उसके ऊपर गोली चला दी| गोली उसके पैर में लगी| जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया| उसे सीएचसी भेजा गया है| गाँव में दहशत का माहौल है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments