Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबड़ी खबर: शातिर ने अपने घर में एक दर्जन मासूमो को बंधक...

बड़ी खबर: शातिर ने अपने घर में एक दर्जन मासूमो को बंधक बना पुलिस पर फेंका बम, इंस्पेक्टर व सिपाही चुटहिल

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) एक शातिर ने सनसनी खेज घटना को अंजाम दिया है| उसने अपने घर के तयखाने में गाँव के तकरीबन एक दर्जन मासूमो को बंद कर दिया| सूचना पर पंहुची पुलिस नें जब उसे बाहर आने का दबाब बनाया तो उसने पुलिस पर बम फेंक दिया| जिससे प्रभारी निरीक्षक और दारोगा चुटहिल हो गये|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करसिया निवासी शातिर सुभाष वाथम पुत्र जगदीश वाथम ने गुरुवार शाम गाँव से लगभग एक दर्जन मासूमों को अपने घर पर बुलाया| जिसके बाद उन्हें अपने घर के तयखाने में बंद कर दिया| जब मामले की जानकारी बच्चों के परिजनों को हुई तो उन्होंने डायल 112 को सूचित किया|
सूचना मिलने पर डायल 112 में सिपाही जयवीर सिंह और प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार आदि भी मौके पर आ गये| उन्होंने शातिर पर मासूमो को छोड़ने का दबाब बनाया तो उसने अचानक पुलिस टीम पर बम फेंक दिया और पथराव भी किया| जिससे प्रभारी निरीक्षक और सिपाही चोटिल हो गये| मौके पर भीड़ लग गयी| एसपी डॉ० अनिल मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, एसओजी टीम, सीओ राजवीर सिंह, नवाबगंज थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर आदि मौके पर आ गये|
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी को पकड़ने एक दौरान उसने बम जैसा कुछ फेक दिया| जिससे चोट आयी है| आरोपी को पकड़ने अक आपरेशन जारी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments