Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEरामनगरिया में बाबा नें मचाया बबाल, मनोरंजन कर्मीयों को तलवार लेकर खदेड़ा

रामनगरिया में बाबा नें मचाया बबाल, मनोरंजन कर्मीयों को तलवार लेकर खदेड़ा

फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया में उस समय अचानक भगदड़ मच गयी जब एक बाबा नें बबाल कर दिया| मनोरजन कर्मी से हुए विवाद के बाद अचानक आक्रोशित हुए बाबा ने तलवार लेकर कर्मचारियों को खदेड़ दिया| जिससे मनोरजन आदि लगभग एक घंटे तक बंद रहा|
शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट पर मेला रामनगरिया में मनोरंजन कर्मी से एक साधू का विवाद हो गया| जिसके बाद साधू आक्रोशित हो गया| उसने सभी मनोरंजन कर्मियों को खरी-खोटी सुनाकर अपनी तलवार निकाल ली| उसने तलवार लेकर मनोरंजन कर्मियों को दौड़ा लिया| जिससे भगदड़ मच गयी| मनोरंजन कर्मियों के भागने से झूले आदि बंद हो गये|
मामले की सूचना मिलने पर मेला थाना प्रभारी रामबाबू आदि फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने साधू को समझाकर शांत किया| इसके बाद कड़ी मसक्कत के बाद मनोरंजन शुरू किया जा सका|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments