Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEमेला रामनगरिया में कार सबारों नें सिपाही को पीटा

मेला रामनगरिया में कार सबारों नें सिपाही को पीटा

फर्रुखाबाद: सड़क किनारे कार खड़ी करने से मना करने पर सिपाही को दबंगों नें पीट दिया| पुलिस नें दो कार सबारों को दबोच लिया| उनके खिलाफ तहरीर दी गयी|
शहर कोतवाली से सम्बद्द मेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो नम्बर सीढ़ी के निकट एक कार खड़ी थी| मौके पर तैनात सिपाही लालराम नें कार खड़ी करने पर आपत्ति दर्ज करा दी| इसके बाद भी कार सबारों नें कार नही हटायी| तो सिपाही लालाराम नें कार की हवा निकालने की धमकी दी| जिस पर कार में बैठे दबंग आक्रोशित हो गये| उन्होंने सिपाही के साथ हाथापाई कर दी|
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस नें तत्काल जनपद हरदोई के जलालाबाद बेहटा
गोकुल खनियापुर निवासी प्रवीन वाजपेयी पुत्र स्वतंत्रता नंद व अशोक वाजपेयी  पुत्र राम शरण को दबोच लिया| घटना के सम्बन्ध में सिपाही नें तहरीर दी|
थाना प्रभारी रामबाबू नें बताया की आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जायेगा| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments