Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसड़क पर निर्माणाधीन स्वागत गेट देख डीएम खफा

सड़क पर निर्माणाधीन स्वागत गेट देख डीएम खफा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) जिले में आ रही गंगा यात्रा के भव्य स्वागत की तैयारी जिला प्रशासन करने में लगा है| कोई चुक ना हो जाए इसका पूरा ध्यान रखा गया है| जिले की सीमा पर बन रहे स्वागत गेट को सड़क से तीन फिट दूर लगाने के निर्देश जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें दिये|
सोमवार की शाम तकरीबन 5 बजे डीएम मानवेन्द्र सिंह, एसडीएम विजेंद्र सिंह आदि मौके पर पंहुचे| जिलाधिकारी नें अमृतपुर के बदायूं-फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम गुजरपुर पमारान में गंगा
यात्रा के स्वागत के लिए बन रहे स्वागत गेट देखा और उसे हटाने के निर्देश दिये| डीएम नें एसडीएम से कहा कि मुख्य सड़क से दोनों तरफ तीन फुट दूर गेट बने| जिसके बाद निर्माणाधीन स्वागत गेट का काम  बंद करा दिया गया| डीएम  के निर्देश पर पुन: नये सिरे से निर्माण कार्य शुरू कराया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments