Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSससुरालियों नें महिला को बेहोश कर झाड़ियों में फेंका

ससुरालियों नें महिला को बेहोश कर झाड़ियों में फेंका

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) एक महिला को ससुराली बेहोश कर झाड़ियों में फेंक गये| उसने होश में आने पर पुलिस को सूचना दी| पुलिस नें उसका उपचार कराकर घर भेज दिया|कोतवाली क्षेत्र के इंदरपुर निवासी लेखराज की 28 वर्षीय पुत्री शिवानी का विवाह जनपद मैनपुरी के एलाऊ भारतपुर निवासी दिलीप वर्मा के साथ हुआ था| शिवानी का आरोप है कि उसकी ननद ललिता नें उसे चाय में कोई नशीला पदार्थ डालकर पिला दिया| जिससे वह बेहोश हो गयी| इसके बाद ससुराल के लोग उसे मोहम्मदाबाद सीएचसी के निकट झाड़ियों में फेंक गये| उसे होश आने पर सड़क किनारे निकल रहे एक युवक के मोबाइल से अपने परिजनों को सूचना दी|
जानकारी होनें पर चीता पुलिस और थाना पुलिस मौके पर आ गयी| उसने महिला शिवानी को सीएचसी में भर्ती कराया| उपचार के बाद उसे घर भेज दिया| पुलिस नें अभी घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज नही किया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments