Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSव्लाक प्रमुख ने गांवों में विकास में तेजी लाने पर दिया जोर

व्लाक प्रमुख ने गांवों में विकास में तेजी लाने पर दिया जोर

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) विकास खंड कार्यालय के सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में गाँव में विकास कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया गया| साथ ही गाँव में साफ़-सफाई को लेकर बेहतर प्रयास करने की भी सलाह दी गयी|  जिसमें क्षेत्र के विकास के लिए ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों से प्रस्ताव भी मांगे गए। साथ ही सरकारी अधिकारियों ने ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्याओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।
व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया| जिसमें ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र कराए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव दिए। जिसमें अधिकांश प्रस्ताव मार्ग व नाली निर्माण से संबंधित थे। व्लाक प्रमुख नें कहा कि सभी जनप्रतिनिधि आपसी भेदभाव की भावना से ऊपर उठकर अपने-अपने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दें। जिसमें वह अधिक से अधिक विकास कार्य कराए और पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करे। योजना का लाभ दिलाने में कोई भेदभाव न बरते।
एडीओ निरंजन त्रिवेदी नें  विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकारी योजना के लिए पात्र का चयन सही तरीके से ही किया जाए। अपात्र को योजना का लाभ न दिया जाए। यदि ऐसा होता है तो अपात्र से योजना का लाभ वापस लिया जाएगा।
बैठक के बाद बीडीसी व प्रधानों के भोजन की भी व्यवस्था की गयी| इसके साथ ही सभी अपना देय भत्ता लेकर रवाना हुए|
एमएलसी प्रतिनिधि अनिल मिश्रा, भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि प्रदीप सिंह आदि रहे| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments