Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEअबैध खनन: शासन सख्त, प्रशासन पस्त ,माफिया मस्त

अबैध खनन: शासन सख्त, प्रशासन पस्त ,माफिया मस्त

फर्रुखाबाद: सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद भी जिले में मिट्टी व बालू खनन नहीं रुक पा रहा है। खनन भी लाखों का नही करोड़ो का जिसमे मोटी रकम जिम्मेदारों के पास भी जाने की चर्चा है| यदि यह नही है तो फिर जिम्मेदार अपनी आँखों पर पट्टी क्यों बांधे बैठे है और माफिया खुलेआम गैरक़ानूनी तरह से अबैध खनन कर धरती के सीने में घाव करते ही जा रहे है|
दरअसल किसी भी प्रकार के खनन के लिए पर्यावरण एनओसी लेना बेहद आवश्यक है| एनओसी के बिना खनन अबैध माना जाता है| लेकिन नगर के ग्राम खानपुर अमेंठी कोहना, मीरपुर आदि जगह पर खुलेआम डम्पर और ट्रेक्टर ट्राली भरकर मिट्टी का खनन कर जमीन के भीतर 15 से 20-20 फिट तक गहरे गड्डे कर दिए गये| यह खनन लाखों में नही करोड़ों का सरकार को पलीता लगा चुका है और जिम्म्मेदार कहते है उन्हें पता ही नही की अबैध खनन भी हो रहा है|
पुलिस चौकी के सामने से गुजरते वाहन
नगर में सेन्ट्रल जेल, कादरी गेट और घटियाघाट चौकी क्षेत्र में तो खनन का कारोबार चलता ही है| साथ ही साथ माफिया चौकी के सामने से मिट्टी भरे वाहन लेकिन निकलते है| लेकिन खाकी को भी नही दिखता|
जिले में किसी खनन की नही है एनओसी
मिली जानकारी के मुताबिक जिले भर में कही भी खनन करने वाले नें एनओसी नही ली हुई है| जबकि खनन निति के तहत भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के द्वारा पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र लेना खनन के लिए जरुरी है|
खनन निरीक्षक राजीव रंजन नें जेएनआई को बताया कि जिले में किसी भी खनन करने वाले के पास एनओसी नही है| एनओसी की आधा दर्जन फाइलें अभी लंबित है| जिसको अभी मान्यता नही मिली है| लिहाजा कोई बिना एनओसी के खनन नही कर सकता| यदि करता है तो उसकी जाँच कर कार्यवाही करायी जायेगी|
एसडीएम सदर अनिल कुमार नें बताया कि यदि कोई खनन करता हुआ मिला तो कार्यवाही अमल में लायी जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments