Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEआवास-विकास चौकी इंचार्ज सहित 15 की तैनाती में फेरबदल, अजय को नवाबगंज...

आवास-विकास चौकी इंचार्ज सहित 15 की तैनाती में फेरबदल, अजय को नवाबगंज का चार्ज

फर्रुखाबाद:(ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने कानून व्यवस्था दुरस्त रखने के तहत आवास विकास चौकी इंचार्ज सहित 15 की तैनाती में फेर बदल किया है|
एसपी नें थाना नवाबगंज से दारोगा विनोद कुमार को शमसाबाद के फैजबाग़ का चौकी इंचार्ज बनाया है| नवाबगंज के बबना चौकी इंचार्ज राजेश कुमार को कंपिल की सिबारा चौकी का इंचार्ज बनाया गया है| सिवारा चौकी इंचार्ज दयामहेश को चौकी इंचार्ज बबना बनाया गया है| शहर कोतवाली में तैनात दरोगा विशेष कुमार को आवास-विकास चौकी का इंचार्ज बनाया गया है| आवास-विकास चौकी इंचार्ज दीपक कुमार त्रिवेदी को तिकोना चौकी का चार्ज दिया गया है| पुलिस लाइन में तैनात दारोगा अच्छेलाल को मेरापुर की अचरा चौकी का इंचार्ज बनाया गया है| थाना मेरापुर के दारोगा उदय सिंह को संकिसा चौकी इंचार्ज, थाना शमसाबाद में तैनात दारोगा जितेन्द्र चौधरी को सेन्ट्रल जेल चौकी का इंचार्ज बनाया गया है|
कोतवाली फतेहगढ़ के दारोगा सुरेन्द्र कुमार को थाना कम्पिल, पुलिस लाइन में तैनात दारोगा राजेन्द्र कुमार को कोतवाली फर्रुखाबाद, ओमपाल सिंह को थाना अमृतपुर, मुलायम सिंह को थाना राजेपुर, खेमपाल सिंह को कायमगंज, रामकृपाल सिंह को फतेहगढ़ कोतवाली भेजा गया है|
एसपी के पीआरओ अजय नारायण को नवाबगंज का चार्ज
पुलिस अधीक्षक ने पूर्व में फ़तेहगढ़ कोतवाली प्रभारी रहे व वर्तमान में एसपी के पीआरओ अजय नारायण सिंह को थाना नवाबगंज का प्रभारी बनाया है| नवाबगंज इंस्पेक्टर देवेन्द्र दुबे के गैरजनपद तबादला होनें से खाली था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments