Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनोडल अधिकारी को सीएचसी से गायब मिलीं महिला चिकित्सक

नोडल अधिकारी को सीएचसी से गायब मिलीं महिला चिकित्सक

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) जिले के नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता ने अस्पताल का निरीक्षण किया| उन्हें सीएचसी से महिला चिकित्सक गायब मिली जिस पर उन्होंने कार्यवाही के आदेश दिए|
मंगलवार तकरीबन 10:30 बजे नोडल अधिकारी सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, सीएमओ डॉ० चन्द्र शेखर आदि के साथ सीएचसी कमालगंज आ धमके| नोडल अधिकारी के पूर्व निर्धारित निरीक्षण की सूचना मिलने के बाद भी उन्हें अस्पताल से महिला चिकित्सक ममता अरुण गायब मिली| जिससे नोडल अधिकारी खफा हो गये|
उन्होंने सीएमओ से चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही करके उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिये| उन्होंने ड्रेसिंग रूम चेक किया तो उन्हें वहां भी गंदगी मिली| जिस पर उन्होंने एमओआईसी डॉ० सोमेश अग्निहोत्री पर नाराजगी व्यक्त की| उन्हें दांतों के इलाज के लिए आयी मशीने रखी मिली| जिसके लिए उन्होंने जल्द ही चिकित्सक की व्यवस्था कराने का भरोसा दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments