Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTअपडेट: हाई-वे पर रोडबेज ने बाइक सबारों को कुचला, एक की मौत

अपडेट: हाई-वे पर रोडबेज ने बाइक सबारों को कुचला, एक की मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) मंगलवार को घने कोहरे के कारण मार्ग दुर्घटना हो गयी| जब तेज रफ्तार रोडबेज बस ने दो बाइक सबारों को कुचल दिया| जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गयी दूसरे की हालत गंभीर है|
थाना क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर नासा की पुलिया के निकट शाहजहाँपुर डिपो की बस फर्रुखाबाद से हुल्लापुर चौराहे की तरफ जा रही थी| सामने से एक बाइक पर दो लोग सबार होकर आ रहे थे| तभी नासा पुलिया के निकट एक बाइक सबार को बचाने के चक्कर में बबस सामने से आ रही दूसरी बाइक से जा टकरायी और दोनों को कुचलती हुई खड्ड में लटक गयी|
बस के कुचलने से एक बाइक सबार का सिर फट गया और उसकी मौके पर हुई मौत हो गयी| जबकि दूसरे की हालत गंभीर हो गयी|
घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी| सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी से दोनों को लोहिया अस्पताल भेज दिया| लोहिया अस्पताल में बाइक सबार 18 वर्षीय परबीन पुत्र सकटे निवासी मेंहदीपुर पाली हरदोई को मृत घोषित कर दिया गया जबकि इसके साथ ही 28 वर्षीय अजयपाल पुत्र बंटी लाल का उपचार किया जा रहा है|
बस के शीशे तोड़कर निकाली गयीं सबारियां
दुर्घटना के बाद रोडबेज सड़क किनारे खड्ड में लटक गयी| जिसके बस के भीतर बैठी लगभग 30-35 सबारियों में कोहराम मच गया| चीख पुकार के बाद ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये| जिसके बाद रोडबेज का शीशे तोड़कर सबारियों को बाहर निकाला जा सका| कुछ सबारियों के भी मामूली चोट आयीं| चालक और परिचालक मौके से फरार हो गये| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments