Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएक दर्जन झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा

एक दर्जन झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा अबैध और झोलाझाप चिकित्सकों के खिलाफ कड़ा रुख देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों नें भी कार्यवाही के लिए कमर कस ली है| जिसके चलते लगभग एक दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| जिसमे से कुछ झोलाछाप सीएचसी के निकट ही कथित अस्पताल चला रहे थे|
उपमुख्य चिकित्साधिकारी व झोलाझाप उन्मूलन नोडल अधिकारी डॉ० राजीव कुमार नें थाने में तहरीर दी| जिसमे उन्होंने कहा कि झोलाझाप चिकित्सकों के द्वारा कथित तौर पर उपचार करने की शिकायतें मिली| जिनकी जाँच कार्यालय सहायक ऋषि गोपाल तिवारी के द्वारा कराये जाने पर शिकायत बैध पायी गयी| एसीएमओ नें शिकायतों की पुष्टि होने पर सत्यपाल सोमबंशी एवं बिट्टो देवी क्लीनिक अमृतपुर रोड राजेपुर बबलू व छाया क्लीनिक निबिया रोड राजेपुर, राजीव राठौर क्लीनिक राजेपुर तिराहा, कुलदीप पुत्र राजकुमार क्लीनिक ग्राम पट्टी दारापुर, रामप्रताप पुत्र रामनरेश क्लीनिक ग्राम पट्टी दारापुर, नन्दराम क्लीनिक दारापुर, आलोक यादव क्लीनिक निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर, दीपू विश्वास उर्फ़ बंगाली निकट सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र, परशुराम क्लीनिक इमादपुर व अशफाक क्लीनिक अलीगढ़ राजेपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी| पुलिस नें इंडियन मेडिकल कौसिल एक्ट के साथ ही 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments