Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS55 साल की विधवा ने युवक के साथ किया विवाह

55 साल की विधवा ने युवक के साथ किया विवाह

रामपुर: कहते हैं जब प्यार होता है तो न उम्र देखी जाती और न ही जाति। प्यार हर बंधन को तोड़ देता है। अजब प्रेम की गजब कहानी के चर्चे पूरे जिले में है। दरअसल सैदनगर के गांव जटपुरा में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया। यहां की 55 साल की विधवा को 20 वर्षीय युवक से प्यार हो गया। सात फेरे लेकर दोनों एक-दूसरे के बंधन में बंध गए।
यह है पूरा मामला
मामला थाना अजीमनगर क्षेत्र के जटपुरा गांव का है। दो वर्ष पूर्व जटपुरा गांव निवासी 55 वर्षीय विधवा केसरवती की बात मिस कॉल के जरिये जिला हरदोई निवासी 20 वर्षीय राकेश पाल से हो हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने एक-दूसरे को जीवन साथी बनाने का फैसला कर लिया। दोनों अक्सर एक दूसरे से काफी देर तक बात भी करने लगे। शुरुआत में केसरवती को ऐसा लगा कि शायद उसकी ज्यादा उम्र रिश्ते में बाधक न बन जाए लेकिन जब प्रेमी को यह बात पता चली तो उसने कोई एतराज नहीं जताया। बल्कि शादी करने की सहमति भी दे दी। इसके बाद तो दोनों ने एक हो जाने का निर्णय ले लिया।
प्रेमिका के घर पहुंच रचाई शादी
शनिवार को हरदोई निवासी राकेश पाल अपनी प्रेमिका के घर जटपुरा आ पहुंचा। दोनों ने शादी रचाई। उम्रभर के लिए दोनों एक- दूसरे के बंधन में बंध गए। केसरवती ने बताया कि राकेश की दो साल पहले रॉग नंबर से मेरी बात हुई थी। तभी से हम दोनों आपस में वीडियो कॉल भी किया करते थे। केसरवती के केवल एक बेटी है, जिसकी चार साल पहले शादी हो चुकी है। इनकी अनोखी प्रेम कहानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments