Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा की बैठक में दिखा सीएए के विरोध में पथराव करने का...

सपा की बैठक में दिखा सीएए के विरोध में पथराव करने का आरोपी

फर्रुखाबाद: बीते 20 दिसम्बर को शहर में हुए बबाल के बाद शहर कोतवाली व थाना मऊदरवाजा में सैकड़ो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था| जिसमे आरोपी अभी भी खुले घूम रहे है| पुलिस के साथ ही पुलिस का ख़ुफ़िया तन्त्र भी फेल नजर आया|
रविवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के जनपद आगमन पर तैयारी बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे सपा के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक कर स्वागत की रणनीति बनायी|
उसी सपा की बैठक में ही सीएए के विरोध में हुए बबाल का आरोपी खुर्शीद निवासी चीनीग्राम  भी बैठा दिया| उसके खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस नें 28 नामजद और 250 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा 147, 148, 149, 188, 323, 283, 332, 353, 336 व सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 3 व 4 व आपराधिक कानून (संसोधन) अधिनियम 1932 (7) के तहत दर्ज किया था|
शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डेय नें बताया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी| पुलिस और विवेचक अभी मेला रामनगरिया में व्यस्त है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments