Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा यात्रा की तैयारी परखेंगे नोडल अधिकारी व प्रभारी मंत्री

गंगा यात्रा की तैयारी परखेंगे नोडल अधिकारी व प्रभारी मंत्री

फर्रुखाबाद: गंगा यात्रा को लेकर राजनैतिक और सरकारी अफसर पूरी तरह से तैयारी में लगे है| जनपद के अधिकारियो के द्वारा गंगा यात्रा की तैयारी को नोडल अधिकारी और प्रभारी मंत्री जनपद आकर परखेंगे|
प्रदेश के सहकारिता मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा 20 जनवरी को जिले में पंहुचेंगे| मंत्री सहकारिता के निजी सचिव राकेश कुमार के द्वारा जारी पत्र के अनुसार मंत्री 12 बजे कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ सभागार में पंहुचेंगे| इसके बाद वह गंगा यात्रा की तैयारी बैठक की समीक्षा करेंगे| 2:5 बजे निरीक्षण भवन फतेहगढ़ पंहुचेगें| इसके बाद 3:35 बजे अमृतपुर गुजर पमारान में गंगा यात्रा मार्ग का निरीक्षण करेंगे| 4:35 बजे पांचाल घाट सोता बहादुरपुर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, 5:30 बजे पांचाल घाट कार्यक्रम स्थल से सेन्ट्रल जेल चौराहा, जिला जेल चौराहा, बलीपुर भोजपुर, कमालगंज, भटपुरा व खुदागंज जनपद सीमा तक यात्रा मार्ग का निरीक्षण करेंगे| इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे|
पढ़े नोडल अधिकारी का जनपद कार्यक्रम
20 जनवरी को नोडल अधिकारी, आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद रजनीश गुप्ता 10:30 बजे आर्मी गेस्ट हाउस, 11 बजे कलेक्ट्रेट में तैयारी बैठक, शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, 21 जनवरी को 9:30 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित निर्माणाधीन वीवी पैट गोदाम का निरीक्षण, यंहा से वह 10:30  बजे सीएचसी कमालगंज का निरीक्षण कर लखनऊ रवाना होंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments