Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEमारपीट और फायरिंग करने में दो आरोपी तमंचा और बंदूक सहित गिरफ्तार

मारपीट और फायरिंग करने में दो आरोपी तमंचा और बंदूक सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) मारपीट और फायरिंग करने के दो आरोपियों को पुलिस नें तमंचा और बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया| उनके पास एक कार भी बरामद हुई है|
थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी सोभित पुत्र किशोर कुमार के तिलक का कार्यक्रम हाई-वे के किनारे ग्राम गाँधी के निकट एक गेस्ट हाउस में चल रहा था| उसी दौरान नोयडा निवासी रघुनाथ तिलक लेकर बस द्वारा आ गये| जब कार्यक्रम समाप्त हुई तो वह घर जाने के लिए बस में बैठे ही थे कि जयदीप सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी बरुआ राजेपुर व विवेक दुबे पुत्र रामप्रकाश निवासी चपुन्ना, सौरिख कन्नौज हाल निवासी नलकूप कालोनी बेबर रोड को गिरफ्तार कर लिया| आरोपियों के पास से डबल बैरक बंदूक और तमंचा बरामद हुआ|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments