Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEअज्ञात युवक की गंगा में डूबने से मौत

अज्ञात युवक की गंगा में डूबने से मौत

फर्रुखाबाद: शनिवार सुबह गंगा में डूबने से अचानक अज्ञात युवीके की मौत हो गयी| पुलिस नें युवक को बरामद कराकर लोहिया अस्पताल भेजा जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया|
शहर कोतवाली से सम्बद्द मेला रामनगरिया थाना क्षेत्र के गंगा पुल के निकट कुछ लोगों नें एक अज्ञात युवक को डूबते हुए देखा| चीखपुकार पर मौके पर भीड़ लग गयी| जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी| पुलिस ने युवको को बरामद कर लोहिया अस्पताल पंहुचाया| जंहा ईएमओ की डियूटी पर तैनात डॉ० गौरव मिश्रा नें उसे मृत घोषित कर दिया|
मेला तथाना प्रभारी रामबाबू व पांचाल घाट चौकी इंचार्ज नें लोहिया अस्पताल आकर जाँच पड़ताल की| चौकी इंचार्ज नें बताया कि अभी शव की शिनाख्त नही हुई है प्रयास किया जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments