Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEहाई-वे पर पुलिया के नीचे पड़ा मिला नवजात का शव

हाई-वे पर पुलिया के नीचे पड़ा मिला नवजात का शव

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर नाला बधार के निकट पुलिस के नीचे एक नवजात का शव पड़ा मिला| जिसके बाद पुलिस ने जाँच पड़ताल की| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
शुक्रवार को सुबह पुलिया के ठीक ऊपर फल की ठेली लगाने वाला थाना जहानगंज के बाहिदपुर निवासी राममोहन अपनी दुकान खोलने पंहुचा| उसने पुलिस के नीचे एक गत्ता पड़ा देखा| जिसको देखकर वह पास गया तो पता चला की उसमे एक नवजात बालक का शव है| उसने पुलिस को सूचना दी|
सूचना मिलने के कई घंटे बाद शहर कोतवाली और थाना मऊदरवाजा की पुलिस मौके पर पंहुची और शव को कब्जे  में लिया| जिसके बाद उसका पंचनामा आईटीआई चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार ने भरकर कार्यवाही की|
सीमा विवाद में कई 6 घंटे पड़ा रहा शव
सूचना मिलने पर थाना मऊदरवाजा और शहर कोतवाली पुलिस के बीच सीमा को लेकर विवाद पड़ा रहा| दोनों एक दूसरे पर कार्यवाही का दबाब बनाते रहे| जिससे तकरीबन शाम चार बजे पंचनामा की कार्यवाही शहर कोतवाली पुलिस नें की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments