Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedरुपये का तगादा करने में चली गई पप्पी की जान

रुपये का तगादा करने में चली गई पप्पी की जान

फर्रुखाबाद: बढपुर में हुए बम बिस्फोट की घटना में मारा गया पप्पी मजदूरी के रुपयों का तगादा करने गया था| पप्पी उर्फ़ शकील लाला अनोखेलाल के बेटे राजेन्द्र गुप्ता की टैक्सी चलाता था| पप्पी का पुस्तैनी मकान पहले अनोखेलाल के पड़ोस में ही था जिसको बेंचकर वहीं पड़ोस की बगिया में वह राजेन्द्र के मकान में किराए पर रहने लगा| वह टैक्सी के अलावा जरूरत पड़ने पर रिक्सा भी चलाता था तथा मिठाई की दुकान पर कारीगरी का भी काम करता था|

बिस्फोट से अविवाहित पप्पी का चेहरा व एक हाँथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया| जिसको देखकर अनुमान लगाया गया कि वह बिस्फोटक सामिग्री के काफी नजदीक बैठा था अथवा बिस्फोटक सामिग्री के साथ छेड़-छाड़ कर रहा था| बताया गया है कि उसके पिता को हैवतपुर गढ़िया स्थित काशीराम कालोनी में आवास मिला है| पप्पी की बहन व भाई वकील, पप्पू व सलीम आदि परिजन लोहिया अस्पताल पहुंचे जो पप्पी के गम में बुरी तरह बिलखते रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments