Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवा महोत्सव में युवतियों नें धोखाधड़ी का आरोप लगा काटा गदर, रैंप...

युवा महोत्सव में युवतियों नें धोखाधड़ी का आरोप लगा काटा गदर, रैंप पर धरना

फर्रुखाबाद: महिला प्रतिभागियों नें निर्णय में धोखाधड़ी का आरोप लगाकर जमकर गदर काटा जिससे बाद युवती रैंप पर धरने पर बैठ गयी| जिससे हडकंप मच गया|
कानपुर से आयी मिस यूपी की प्रतिभागी सैफाली, पीलीभीत से आयी स्वाती मिश्रा व इटावा से आयी निशा गुप्ता नें कार्यक्रम में धोखाधड़ी का आरोप लगाकर जमकर गदर काटा| स्वाती व निशा ने आयोजकों को खरी खोटी सुनाकर रैंप पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया|
जबकि मिस यूपी का ताज ना मिलने पर सैफाली ने अपना मिस कानपुर रीजन का ताज वापस कर दिया| फ़िलहाल हंगामा जारी है| स्वाती नें आरोप लगाया कि उसने फ़ीस भी भरी लेकिन उसके बाद भी उसे पता नही चला की आखिर जजमेंट गलत को कैसे दे दिया| स्वाती का आरोप है जब तक जजमेंट ठीक से नही होगा तब तक वह धरने पर बैठी रहेगी| बाद में समझा-बुझाकर शांत किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments