Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशाही स्नान को शोभायात्रा में बरसे श्रद्धा के फूल

शाही स्नान को शोभायात्रा में बरसे श्रद्धा के फूल

फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया में मकर संक्रांति पर साधु-संतों नें शोभायात्रा निकाली| जिस पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गयी|
सत्यागिरी महाराज के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा में नागा साधु शरीर पर भभूति, घनघोर जटाओं में रुद्राक्ष की माला, रुद्राक्ष का बाजूबंद भी। हाथों में चिमटा, त्रिशूल और डमरू। सनातन धर्म संन्यास परंपरा के ध्वजवाहक श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के शिविर से शाही स्नान को शोभायात्रा आगे बढ़ी तो हर कोई कौतूहल व आनंद से ओतप्रोत हो उठा। अचरज भरे करतबों का प्रदर्शन कर रहे संतों पर खूब पुष्प वर्षा हुई। गंगा में अस्त्र, शस्त्रों के साथ शाही स्नान हुआ।
शोभायात्रा निकालकर भगवान के भजन गाये। जूना अखाड़ा से शुरु हुई यात्रा प्रशासनिक रोड, गंगाजी के किनारे से होते हुए जूना अखाड़ा पर समापन हुआ। शोभायात्रा में नागा बाबाओं का जगह-जगह पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। हैं।
सीओ सिटी मन्नीलाल गौड़ ने भी माला पहनाकर स्वागत किया। शोभायात्रा में महन्त सत्यगिरी महाराज, मेला सचिव महंत कृष्णगिरी आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments