फर्रुखाबाद: नगर में श्रीराम लीला मंडल के द्वारा जिस पर प्रतिवर्ष भगवान श्रीराम और सीता जी की लीलाओं का मंचन होता है उसी रेलवे रोड स्थित सरस्वती भवन का मंच प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी युवतियों के कैटवॉक का गवाह बनेगा| प्रतिभागियों नें अपनी आमद भी जिले में करा दी|
नगर के एसबीआई के पीछे ओपी गुप्ता सभागार में फर्रुखाबाद युवा महोत्सव आयोजन समिति नें प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली युवतियों का साझात्कार कराया| युवतियां दिल्ली, शाहजंहापुर, गोरखपुर, पीलीभीत, मऊ, बनारस आदि जनपदों से कुल 30 महिला प्रतिभागियों और 10 युवकों के शामिल होंने की सम्भावना है| जनपद में पंहुची जादातर प्रतिभागी माडलिंग में अपना कैरियर बनाना चाहती है| समिति नें बरसात से बचने के लिए वाटर प्रूफ पांडाल बनवाया है|
समिति के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा आदि रहे|