Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEखबर का असर: अस्पताल सीज, दर्ज होगा एक और मुकदमा

खबर का असर: अस्पताल सीज, दर्ज होगा एक और मुकदमा

फर्रुखाबाद: सोमवार शाम को ही जेएनआई नें अस्पताल की ओटी से नवजात बच्चे को कुत्ते द्वारा मौत के घाट उतार देंने की घटना प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी| जिसके बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गयी| सीएमओ नें अपने अमले के साथ आकर अस्पताल को सीज कर दिया और मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये|
सोमवार देर शाम प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट सुनील यादव,  सीएमओ डॉ० चन्द्र शेखर, एसीएमओ डॉ० राजवीर शाक्य, लिपिक ऋषि तिवारी आदि आवास विकास के आकाश-गंगा अस्पताल पंहुचे और उन्होंने अस्पताल से अभिलेख कब्जे में ले लिए| इसके साथ ही जाँच पड़ताल की| अस्पताल की दशा देख सीएमओ दंग रह गये| उन्होने तत्काल अस्पताल को सीज करने के निर्देश दिये| इसके साथ ही अस्पताल को सीज कर दिया गया| जिससे अन्य कथित अस्पताल संचालकों में  हडकंप है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments