Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEविमल फरार, पुलिस ने भाई और साले को उठाया

विमल फरार, पुलिस ने भाई और साले को उठाया

फर्रुखाबाद: पुलिस विमल बस सर्विस के संचालक विमल चतुर्वेदी की तलाश सरगर्मी से कर रही है| पुलिस ने विमल के गढ़ दबिश दी लेकिन उनका कोई पता नही चला| जिसके चलते पुलिस ने विमल के भाई और साले को ही उठा लिया|
स्वाट टीम बीती रात में ही नगर के मोहल्ला नुनहाई निवासी ललित शुक्ला पुत्र गंगासहाय व सुनहरी मस्जिद निकट निवासी विमल के भाई कमल चतुर्वेदी पुत्र स्व0 दिवाकर चतुर्वेदी को उठा लिया| ललित शुक्ला राजेपुर में जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक पद पर तैनात है| कमल कन्नौज में एडीजे कोर्ट में लिपिक पद पर तैनात है|
इसके साथ ही पुलिस नें कई जगह और दबिश दी| लेकिन विमल का पता नही चला|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments