Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEउद्योगपति व पत्नी को घर में बंधक बनाकर दिन दहाड़े लूट

उद्योगपति व पत्नी को घर में बंधक बनाकर दिन दहाड़े लूट

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) शनिवार को दिन दहाड़े कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला चिलौली पठान निवासी तम्बाकू  कारोबारी जयनेंद्र कुमार अग्रवाल के घर आये बाइक सबार तीन बदमाशो नें बंधक बनाकर नकदी और जेबरात लूट लिये| पुलिस के घटना के बाद होश उड़ गये| दिनदहाड़े हुई वारदात से क्षेत्र में भय व्याप्त है|
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर कस्बे के उद्योगपति व तम्बाकू कारोबारी जयनेन्द्र अग्रवाल के घर तीन बाइक सबार पंहुचे उन्होंने उनका दरवाजा बजाया| जब जयनेन्द्र और उनकी पत्नी पुष्पा बाहर आये तो बदमाशों नें उनसे राजू के घर कार्ड देनें की बात कही| जिस पर जयनेन्द्र अग्रवाल नें उनसे कहा कि राजू का घर पड़ोस में है| तो बदमाशों नें पीने के लिए पानी माँगा| जिस पर जयनेन्द्र की पत्नी पुष्पा अग्रवाल पानी लेनें किचन में गयी तो आरोपी अचानक तमंचा निकाल कर दम्पति को किचन में बंद कर पिटाई कर दी और तमंचे के बल पर 50 हजार की नकदी और लाखों के जेबरात लूट कर फरार हो गये|
जानकारी होनें पर सीओ कायमगंज अश्वनी कुमार, प्रभारी निरीक्षक डॉ० विनय प्रकाश राय, चौकी इंचार्ज दिनेश भारती फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की और सीसीटीवी भी खंगाले|  पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गयी है| जयनेन्द्र अग्रवाल नें बताया कि उनका एक पुत्र निशांत मुम्बई में व दूसरा पुत्र प्रदीप जारडन में है| वह दोनों यहाँ अकेले रहते है|
तीसरी बार लूट के शिकार हुए अग्रवाल दम्पत्ति
अग्रवाल दम्पति कोई नये लूट की घटना के शिकार नही हुए पहले भीवर्ष 1982 में व वर्ष 2009 में भी लूट की घटना हो चुकी है| प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय नें बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments