Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEपूर्व विधायक के पुत्र का 7 लाख रूपये भरा झोला गायब

पूर्व विधायक के पुत्र का 7 लाख रूपये भरा झोला गायब

फर्रुखाबाद:एसबीआई रेलवे रोड फर्रुखाबाद में पूर्व विधायक के पुत्र का रुपयों से भरा झोला अचानक गायब हो गया| घटना के सम्बन्ध में पुलिस नें जाँच पड़ताल की व सीसी टीवी भी तलाशे लेकिन आरोपियों के चेहरे साफ़ नही दिख रहे|
थाना मऊदरवाजा के ग्राम मंझना निवासी पूर्व विधायक बाबू राजेन्द्र सिंह गंगवार के पुत्र अजय कुमार नें शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि उनके कर्मचारी अनिल तिवारी पुत्र मुन्ना लाल तिवारी को रेलवे रोड एसबीआई में भेजा था| उसने बैंक से 7 लाख रूपये निकाले और आरटीगीएस कराने के चक्कर में झोला रख दिया| उसी दौरान रुपयों से भरा झोला गायब हो गया| रूपये आलू मंडी में किसानो के लिए थे|
घटना के सम्बन्ध में पुलिस नें सीसीटीवी  भी खंगाले|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments