Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeACCIDENTफर्रुखाबाद से जयपुर जा रही लग्जरी बस और ट्रक के बीच टक्कर...

फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही लग्जरी बस और ट्रक के बीच टक्कर में लगी आग, 30 से ज्यादा यात्रियों के जिंदा जलने की आशंका

कन्नौज:(छिबरामऊ)कन्नौज जिले में शुक्रवार देर शाम फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही डबल डेकर बस में ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे ट्रक और बस में तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई। बस में लगभग 50 यात्रियों के सवार होने सूचना है। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि बस य ट्रक में से किसी एक में कोई ज्वलनशील पदार्थ था। जिसे धमाके के साथ आग लगी। कानपुर एडीजी जोन प्रेमप्रकाश को मौके पर भेजा गया है।
जीटी रोड पर घिलोई खास गांव के पास हुआ हादसा, कई लोगों के मरने की आशंका
शुक्रवार रात आठ बजे के करीब जीटी रोड पर ग्राम घिलोई के पास फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही स्लीपर बस की कोहरे के कारण सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई, जिसने बस को भी चपेट में ले लिया। थोड़ी ही देर में बस आग का गोला बन गई। हादसे में स्लीपर कोच बस में सवार कई यात्रियों के मरने की आशंका है। बस में करीब 60-70 सवारियां होने का अनुमान है।
फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी
मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद है और जीटी रोड पर यातायात पूरी तरह बाधित है। जाम में दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं। वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है । फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं। जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। देर रात तक आग नहीं बुझाई जा सकी थी। बस में कितने यात्री आग की चपेट में आकर मरे हैं, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। फिलहाल स्लीपर कोच बस फर्रुखाबाद से छिबरामऊ होते हुए जयपुर जा रही थी। बस बिमल चतुर्वेदी की है| जिस पर चतुर्वेदी बस सर्विस लाल गेट लिखा है|
ट्रक बेवर से कानपुर की ओर जा रहा था। दोनों गाड़ियां धू-धू कर जल रहीं थीं। मौके पर भारी भीड़ जुटी हुई है। हादसे का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है, कि स्लीपर कोच बस में फंसे यात्रियों को निकलने तक का मौका नहीं मिल सका। किसी तरह 12 से 15 सवारी कूदकर अपनी जान बचाकर बाहर निकल चुकी हैं।
बस यात्रियों को मिलेगी हर संभव सहायता
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कन्‍नौज में बस में भीषण हादसे को संज्ञान लिया है। उन्‍होंने घटनास्थल पर कन्‍नौज के डीएम और एसपी पहुंचने के लिए कहा है जो बस यात्रियों को हर संभव चिकित्सा और सहायता प्रदान करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments