Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeACCIDENTटैम्पों खड्ड में पलटने से युवक की दर्दनाक मौत

टैम्पों खड्ड में पलटने से युवक की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) अज्ञात वाहन की टक्कर से टैम्पो अचानक खड्ड में पलटने से उसमे सबार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी| जिससे कोहराम मच गया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना कमालगंज के नगला दाऊद निवासी 18 वर्षीय अरवाज पुत्र असलम शुक्रवार को फतेहगढ़ से टैम्पों पर बैठकर आ रहा था| जब वह कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के याकूतगंज कानपुर-फर्रुखाबाद मार्ग पर बने हनुमान मन्दिर के निकट किसी अज्ञात वाहन नें टैम्पो में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे टैम्पों खड्ड में पलट गया| टैम्पों में सबार अरवाज की मौके पर ही मौत हो गयी|
सूचना मिलने पर कोतवाली फतेहगढ़ और थाना कमालगंज की पुलिस मौके पर आ गयी| मृतक की माँ जरीना बेगम का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments