मौसम ने बदली करवट, बूंदाबांदी से ठंड बढ़ी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: बीते मंगलवार को अचानक बारिश होनें से मौसम बदल गया। छिटपुट स्थानों पर बूंदाबांदी शुरू हुई। इसके बाद से सर्दी बेदर्दी हो गयी| तब से ठंड में बढ़ोत्तरी गुरुवार को सुबह से ही बढ़ी सर्दी ने लोगों को इसका अहसास कराया। सुबह से ही बादल छाये रहने से लोग ठिठुरे। इसका असर देखने को मिला।  लोगों को विभिन्न स्थानों पर आग के सहारे बैठे देखा गया।
गुरुवार को जिले में इस दौरान 6 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। लोग गुनगुनी धूप देखने को तरस गए। धूप न निकलने से तापमान में गिरावट रही, जिससे ठंड बनी रही। इसका असर यह रहा कि पार्कों में चहलकदमी कम रही। सुबह होते ही लोगों को अलाव के तापते देखा गया। बाजार से लेकर सड़क तक सामान्य दिनों की अपेक्षा सन्नाटा रहा। इधर कई दिनों बाद ठंड ने करवट ली। पिछले कुछ दिनों से लगातार धूप निकल रही थी। जिससे लोग राहत महसूस कर रहे थे। लेकिन अचानक बदले मौसम ने सर्दी बढ़ा दी।