1133 परीक्षार्थियों नें किया टीईटी परीक्षा से किनारा

EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: जिले में आयोजित हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा में इस बार 1133 परीक्षाथियों नें किनारा कर लिया| वही डीएम खुद परीक्षा केन्द्रों का जायजा देते रहे|
नगर के रस्तोगी इण्टर कॉलेज, मॉर्डन पब्लिक स्कूल रेलवे स्टेशन,  एमआईसी कॉलेज फतेहगढ़, राजकीय इण्टर कॉलेज फतेहगढ़, रस्तोगी इण्टर कॉलेज व रामानन्द इण्टर कॉलेज बालिका आदि कालेजों का जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये| इसके साथ ही सीसी टीवी और उनके कंट्रोल रूम को भी देखा|
जनपद में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे| जंहा तृतीय वर्ष की प्रमाणित छाया प्रति के बिना केन्द्रों पर प्रवेश नही दिया गया| जिससे कुछ परीक्षार्थी वापस लौट गये| पहले पाली में सुबह 10 बजे से 12:30 तक परीक्षा हुई उसके बाद दोपहर 2:30 बजे से शाम शाम 5 बजे तक सम्पन्न हुई|
जिसमे प्रथम पाली में 778 व द्वितीय पाली में 355 परीक्षार्थियों नें परीक्षा से किनारा कर लिया|कुल 1133 परीक्षार्थियों नें परीक्षा से किनारा कर लिया| 16839 में से कुल 15706 परीक्षा में शामिल हुए| केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरें व वायस रिकार्डर की व्यवस्था की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न हुई। पर्यवेक्षक समेत नोडल अधिकारी केंद्रों का भ्रमण करते रहे। सुरक्षा की व्यवस्था चुस्त रखी गयी|