Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगोवा मुक्ति आन्दोलन के सेनानी को घर जाकर किया सम्मानित

गोवा मुक्ति आन्दोलन के सेनानी को घर जाकर किया सम्मानित

फर्रुखाबाद: गोवा मुक्ति आन्दोलन के सेनानी रहे  डॉ० कैसर ली खां को उनके घर जाकर सम्मानित किया और उन्हें आन्दोलन की यादों को ताजा किया|
नगर के मोहल्ला खटकपुरा निवासी डॉ० कैसर  खां के जहन में गोवा मुक्ति आंदोलन की यादे ताजा हो गयी| जब फतेहगढ़ महोत्सव आयोजन समिति के लोगों नें उनसे भेट की| तन से वयोवृद्ध और मन से युवा डॉ० कैसर खां ने आन्दोलन से जुड़े कई किस्से समिति के साथ साझा किये|
इसके साथ आयोजन समिति के संरक्षक विजय यादव व विजय कटियार आदि नें उन्हें माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया| इसके साथ ही उन्हें सहायता राशि प्रदान की और फतेहगढ़ हमारी विरासत की एक प्रति भी भेट की |
इस दौरान यूनुस अंसारी, रिजवान अहमद ताज, डॉ० शाकिर अली मंसूरी, राजीव वाजपेयी, रुखसार अली, अजय पाल, ताहिरा बेगम आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments