Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपत्रिका विमोचन पर दी ठंड में ठिठुरते गरीबों को गर्म कम्बल की...

पत्रिका विमोचन पर दी ठंड में ठिठुरते गरीबों को गर्म कम्बल की सौगात

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ महोत्सव आयोजन समिति के द्वारा पत्रिका विमोचन के अवसर पर गरीबों को गर्म कम्बल की सौगात दी गयी| जिससे उनके चेहरे खिले नजर आये|
फतेहगढ के रखा स्थित गिरिजादेवी ग्रीश बाबू कोल्ड परिसर में महोत्सव समिति नें “फतेहगढ़ हमारी बिरासत” पत्रिका का विमोचन पूर्व मंत्री सतीश दीक्षित, जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, डॉ० अनार सिंह यादव व कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कटियार के द्वारा किया गया|
इसके साथ 150 कम्बल विजय यादव आदि के सहयोग से गरीबों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कम्बलों का भी वितरण किया गया| विभिन्य क्षेत्रों में अपनी पहचान रखने वाले लोगों को भी सम्मानित भी किया गया|
भाजपा नेता मोहन अग्रवाल, संयोजक रिजवान अहमद ताज, मीडिया प्रभारी शाकिर अली मंसूरी, अल्लादीन, अजय यादव, वसीमुज्जमा खां, कश्मीर सिंह, रिंकू अग्निहोत्री, राजीव वाजपेयी आदि रहे| संचालन अनिल मिश्रा नें किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments