Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEआरोपी कर रहा तमंचे पर डिस्को, चार के खिलाफ मुकदमा

आरोपी कर रहा तमंचे पर डिस्को, चार के खिलाफ मुकदमा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) जिले में पुलिस और कानून का भी कितना है यह आये दिन देखने को मिल रहा है| बीते दिनों शहर कोतवाली के पांचाल घाट चौकी पर साधू नें गोली मरने की धमकी दी तो वही एक ताजे मामले में चार खिलाफ पुलिस नें मुकदमा दर्ज किया| उनमे से एक आरोपी का तमंचा लिए हुए फोटो वायरल हो रहा है| जिसको देखकर पुलिस भी सन्न है|
थाना क्षेत्र के ग्राम जैनापुर निवासी रवि सिंह पुत्र राजू सिंह नें गाँव के ही अतुल सिंह, राहुल सिंह, लाखन सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह व विकास पुत्र सुरेश सिंह के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है| मुकदमा दर्ज कराने वाले रवि सिंह का कहना है कि आरोपी विकास उन्हें तमंचा लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा है|
उसी दौरान आरोपी की तमंचा लिए हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी| अब पुलिस सकते में है| सीओ अमृतपुर राजवीर गौर नें बताया कि आरोपी के तमंचा लिए हुए फोटो वायरल हो रही है इसकी जाँच कर कार्यवाही करायी जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments