फर्रुखाबाद: पीटीओ के द्वारा अधिवक्ताओं पर दर्ज कराए गये मुकदमे में कार्यवाही करने से आक्रोशित अधिवक्ताओं नें सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ गौड़ का पुतला फूंक दिया| इसके साथ ही पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाये|
मंगलवार को बार एसोसिएशन महासचिव संजीब पारिया के नेतृत्व में अधिवक्ता सीओ सिटी का पुतला लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पंहुचे| आक्रोशित अधिवक्ताओं नें कहा मुकदमा फर्जी होनें के बाद भी उसे वापस नही लिया गया | जब आलाधिकारियों नें यह भरोसा भी दिया था| सीओ सिटी मुकदमे में फर्जी फंसाने का प्रयास कर रहे है| अधिवक्ताओं नें मुर्दाबाद के नारे भी लगाये|
बार महासचिव नें कहा कि मुकदमा फर्जी है इसके सबूत भी सीओ और एसपी को दिए जा चुके है लेकिन इसके बाद भी मुकदमे को खत्म ना करके कार्यवाही आगे बढायी जा रही है| जो उचित नही है| जिससे सीओ का पुतला फूंका गया है| आंदोलन मांगे ना मानने तक जारी रहेगा|
डीएम कार्यालय के बाहर वकीलों नें फूंका सीओ सिटी का पुतला
RELATED ARTICLES