फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) बीती रात चोरों नें एक ही रात में दो दुकानों के शटर तोड़कर नकदी-सामान साफ कर दिया| जिससे पुलिस की साख पर सबालिया निशान जरुर लगे है| लगातार हो रही चोरियों से व्यापारियों को रात नींद व दिन का चैन भी चोरी हो गया है|
थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद रोड पर गल्ला आढ़त की की दुकान अरविंद पाल की है| चोरों ने दुकान के शटर के ताले तोड़कर लगभग 86000 हजार की नकदी साफ़ कर दी| सुबह जानकारी होनें पर अरविन्द नें सूचना थाना पुलिस को दी, लेकिन सूचना मिलने के 1 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच पड़ताल की। डॉग स्वाइड टीम व फिल्ड यूनिट ने भी सबूत तलाशने का प्रयास किया|
मोहम्मदाबाद रोड पर ही गनीपुर निवासी भूरे दीक्षित के खोखे की दुकान काटकर उसमें से मसाला आदि सामान चोरी पार कर लिया। पीड़ित नें थाना पुलिस क तहरीर दी| पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी |