Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEसीओ सिटी और पीटीओ के खिलाफ फिर फूटा वकीलों का गुस्सा, अनिश्चित...

सीओ सिटी और पीटीओ के खिलाफ फिर फूटा वकीलों का गुस्सा, अनिश्चित कालीन हड़ताल

फर्रुखाबाद: बीते दिनों पीटीओ द्वारा आठ अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| मुकदमा दर्ज होनें के बाद अधिवक्ताओं नें प्रदर्शन भी किया था| कई दिनों तक चले प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने यूटर्न ले लिया था| जिससे अधिवक्ता शांत थे| लेकिन बीते दिनों से पुलिस की गतिविधि फिर से बढने से अधिवक्ता फिर से आंदोलित हो गये| उन्होंने अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषण कर दी|
जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजीब पारिया नें जिलाधिकारी आदि को भेजे गये पत्र में कहा है कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्राम सिंह के द्वारा निर्माण लिया गया कि यात्रीकर अधिकारी विजय कुमार आनन्द के द्वारा फर्जी घटना बनाकर कई अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था|
जिस विषय में जनपद के आलाधिकारियों को अवगत भी करा दिया गया था| उनके निर्देश अपर न्यायोचित कार्यवाही का भरोसा दिया गया था| बार महासचिव ने कहा कि सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, व पीटीओ बीके आनन्द के द्वारा गलत तथ्य पेश कर निर्दोष अधिवक्ताओं को फंसाया जा रहा है| जिसके चलते बार एसोसिएशन अनिश्चित कालीन न्यायिक कार्य से विरत तब तक रहेगी जब तक सीओ और पीटीओ के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही नही होती| अधिवक्ताओं नें हड़ताल कर नारेबाजी भी की| पता चला है कि पुलिस नें आरोपी कुछ अधिवक्ताओं के घर दबिश भी दी जिससे अधिवक्ता और अधिक आक्रोशित हो गये|
इस पर पीटीओ नें दर्ज कराया था केस 
कोतवाली फतेहगढ़ में मनोज अग्निहोत्री, राजेन्द्र सिंह यादव, अभिषेक अग्निहोत्री, शेर सिंह यादव, बबलू चैहान, पप्पू चैहान, अरविन्द यादव, बिल्लू दुबे के खिलाफ एक राय होकर मारपीट सरकारी कार्य में बाधा, मोबाइल लूट लेनें और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments