Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTमिट्टी के टीले में दबने से युवक की दर्दनाक मौत

मिट्टी के टीले में दबने से युवक की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) मिट्टी खोदने के दौरान अचानक टीला धसने से किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दाउद निवासी 16 वर्षीय अरशद खां अपने गाँव के ही युवक आमिर के साथ अपने ट्रैक्टर से ग्राम नकूनगला खेरे पर मिट्टी लेनें गया था| जिस समय अरशद मिट्टी खोद रहा था उस समय अचानक टीला धस गया जिससे अरशद मिट्टी के टीले में दब गया| परिजन उसे तत्काल सीएचसी लेकर गये जंहा चिकित्सक विकास पटेल ने मृत घोषित कर दिया| मृतक की माँ विलकिश बेगम आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments