Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस चौकी में साधू बोला दारोगा के सामने ही मार देंगे गोली

पुलिस चौकी में साधू बोला दारोगा के सामने ही मार देंगे गोली

फर्रुखाबाद: पुलिस के खौफ का इकबाल इतने से ही देखने को मिल गया जब एक विवाद के मामले में पुलिस चौकी आये साधू ने गोली मारने की धमकी दे डाली| पुलिस केबल हटो बचो ही करती रही|
शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट पर नन्द किशोर अवस्थी व अंकित के बीच विवाद हो गया| विवाद के दौरान मारपीट भी हुई| मारपीट के बाद पुलिस दोनों पक्षों को पांचाल घाट चौकी ले आयी| जंहा पुलिस बातचीत कर रही थी| उसी समय अंकित का परिवारी साधू मिंटू बाबा चौकी आ धमका| उसने पुलिस के सामने मिंटू ने नंदी से कहा कि हम तो जेल जायेंगे लेकिन तुम्हे रामघर भेज देंगे| यदि मैंने तुम्हारे दारोगा के सामने ही गोली नही मारी तो मेरा ना मिंटू बाबा नही|
बाबा का धमकी देनें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया| जानकारी मिलने पर पुलिस के अधिकारी मामले से कन्नी काट रहे है|  शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय ने बताया अभी मामले की जानकारी नही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments