Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस को मिला 'राजा' का साथ, अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने...

पुलिस को मिला ‘राजा’ का साथ, अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में करेगा मदद

फर्रुखाबाद: जिले की पुलिस को अब वारदात होने पर सुबूत खोजने का नया मददगार मिल गया है। इस मददगार का नाम राजा है जो एक डॉग स्क्वॉड है। हत्या, लूट, चोरी या फिर डकैती जैसे जघन्य अपराधों में अब इसकी मदद से सुबूत आसानी से जुट सकेंगे। 14 माह की ट्रेनिग के बाद इसे जिले में भेजा गया है। अब जिले में डॉग आस्कर सहित दो डॉग स्क्वॉड हो गये है| जिससे अब अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में काफी मदद मिलेगी और आस्कर का भी काम आसान होगा|
हरियाणा आईटीबीटी पंचकुला से 14 महीने की ट्रेनिंग पूरी कर डॉग स्क्वॉड राजा उर्फ़ एडमुन फतेहगढ़ पुलिस लाइन पहुंच गया। फिलहाल इसे पुलिस लाइन में पूर्व में रह रहे डॉग स्वायड आस्कर के पड़ोस के कमरे में रखा गया है| डॉग स्वायड के हैंडलर आरक्षी ग्रीश कुमार  हैं। यही इसकी देखरेख करेंगे। अब वारदात पर डॉग स्वायड यानी “राजा” अपने सिनियर डॉग ‘आस्कर’ की तरह ही आपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के सबूत तलाशेगा| जिन सबूतों के आधार पर पुलिस जल्द अपराधी की धरपकड़ कर सकेगी। डॉग स्क्वॉड मिलने से घटनाओं में सुबूत खोजने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments