Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपूर्व सैनिक की वृद्ध पत्नी और दिव्यांग पुत्र से दिनदहाड़े हुई लूट

पूर्व सैनिक की वृद्ध पत्नी और दिव्यांग पुत्र से दिनदहाड़े हुई लूट

फर्रुखाबाद: बैंक से पैसे निकाल कर अपने दिव्यांग बेटे के साथ ट्राई साइकिल से घर आयी पूर्व सैनिक की पत्नी के साथ से रुपयों से भरा झोला लूट कर आरोपी फरार हो गया| भागने के दौरान वह पेंड से टकरा गया उसे भीड़ ने पकड़कर जमकर पीट दिया और उसके पास से नकदी बरामद कर ली|
कोतवाली क्षेत्र के अपर दुर्गा कालोनी निवासी श्यामवती पूर्व सैनिक की पत्नी है| वह अपने दिब्यांग बेटे 45 वर्षीय वीरपाल सिंह के साथ फतेहगढ़ एसबीआई में आयी थी| जंहा खाते से 40 हजार रूपये निकले और दिब्यांग पुत्र वीरपाल के साथ उसकी ट्राई साइकिल से घर के लिए निकली| वह दोनों अपने घर पर पंहुचे तो उधर से निकल रहे एक बाइक सबार से ट्राई साइकिल में धक्का लगाने के लिए कहा| तो बाइक सबार युवक ने अचानक श्यामवती के साथ से रुपयों बाला छोला लूट लिया| लेकिन कुछ रूपये मौके पर ही गिर गये और कुछ रूपये लूटकर आरोप बाइक सबार फरार हो गया|
अचानक बाइक सबार कर्नलगंज गुरुद्वारा के निकट सड़क किनारे लगे नीम के पेड़ में टकराकर गिर गया| तो मौके पर मौजूद लोगों नें उसे दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी| पिटाई के दौरान ही उसके पास से रूपये भी बरामद हो गये|
घटना के बाद मौके पर कर्नलगंज चौकी इंचार्ज तेजबहादुर सिंह मौके पर आ गये| उन्होंने आरोपी को हिरासत में ले लिया| आरोपी ने अपना नाम काजिम निवासी हाथीखाना बताया| पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गयी|
बाइक पर लगा रखी फर्जी नम्बर प्लेट
पकड़े गये बाइक सबार काजिम के पास एक डिस्कबर बाइक बरामद हुई| जिस पर उसने कागज से फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी थी| पुलिस ने बाइक भी कब्जे में ले ली|
प्रभारी निरीक्षक जसबंत सिंह ने बताया कि जाँच की जा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments