Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEभूमि विवाद में फायरिंग में सगे भाईयों सहित तीन पर मुकदमा

भूमि विवाद में फायरिंग में सगे भाईयों सहित तीन पर मुकदमा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीते दिन भूमि कब्जा करने का विरोध होनें परदबंगो ने फायरिंग कर दी| जिसमें पुलिस नें सगे भाईयों सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला दनिया निवासी रामवीर पुत्र भारत सिंह नें कोतवाली पुलिस नें तहरीर दी| जिसमे कहा कि बीते दिन नीब करोरी गाँव में अपना प्लाट देखने के लिए गया था| उसी समय गाँव के दशरथ सिंह, डेगराज उर्फ़ जितेन्द्र पुत्र मंगुलाल व मुकेश पुत्र रघुवीर उसके प्लाट में निर्माण कार्य करा रहे थे| जब इसका विरोध किया तो दबंग हमलावर हो गये| जमकर गाली-गलौज करने लगे तो रामवीर ने अपने भाई रामशंकर को फोन कर बुला लिया| तो दबंगों नें उसके भाई पर जानलेवा फायरिंग कर दीऔर रामशंकर को लाठी डंडो से पीट दिया|
पुलिस नें तहरीर के आधार पर तीनो आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504,506 व 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments